विकास खंड शिक्षा अधिकारी तिवारी के द्वारा एक्सग्रेशिया राशि का भुगतान किया गया।

धमतरी :- स्व श्री जी आर गंगबेर प्रधान पाठक उन्नयन माध्यमिक शाला तुमाबैगापारा आमदी के निधन के पश्चात उनके उत्तराधिकारी को निवास ग्राम लोहारसी में जाकर विकास खंड शिक्षा अधिकारी तिवारी के द्वारा एक्सग्रेशिया राशि का भुगतान किया गया। इस अवसर पर सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री गोस्वामी, संकुल समन्वयक आमदी दीपेंद्र साहू और संकुल समन्वयक मुजगहन दिनेश अग्रवाल भी उपस्थित थे।