बेलाही पुल के ज्वाइंट को सुधारने का कार्य बिल्कुल धीमा।

नवापारा राजिम। रायपुर जिला एवं धमतरी जिला को जोड़ने वाले बेलाही पुल के ज्वाइंट में उभार आने के कारण आवागमन में दिक्कत हो रही थी जिससे पिछले माह भर से सुधारने का काम जारी है अभी तक मात्र पुल में कंप्रेसर मशीन लगाकर खुदाई ही कर रहे हैं। ना जाने यह काम और कब तक चलेगा उसके बाद ढलाई में कितना समय लगेगा। पुल के आधे हिस्से पर लोहे की जाली ब्रेकर लगा देने से एकल मार्ग से ही आना जाना पड़ रहा है। आंधी तूफान आने के कारण ब्रेकर कभी गिर जाते हैं और बिखरे रहते हैं इससे राहगीरों को बड़ी परेशानी होती है। कार्य धीमी गति से चलने के कारण ज्यादा समय लग रहा है कब तक इसे पूर्ण किया जाएगा कहां नहीं जा सकता। चुनिंदा मजदूरों के सहारे कार्य को पूर्ण करने का काम जारी है। इससे आवागमन में दिक्कत हो रही है चूंकि इस बेलाही पुल के माध्यम से रायपुर और धमतरी जिला को जोड़ने के साथ-साथ दूरी को कम कर दिया गया है। धमतरी जिला के लाखों लोग प्रतिदिन नवापारा राजिम शहर लेन देन एवं अन्य कार्य के लिए बड़ी संख्या में आना-जाना करते हैं। धमतरी जिला के ही तकरीबन सैकड़ों गांव के लाखों लोगों प्रतिदिन आना-जाना करते हैं।

24 घंटे पुल पर राहगीर लोडिंग व अनलोडिंग गाड़ियों के माध्यम से उपयोग करते हैं। अगर इसी तरह से धीमा काम चलता रहा तो किसी दिन कोई बड़ी दुर्घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता। राहगीर दीनबंधु, छोटूराम, महेंद्र, प्रकाश, दिलेश्वर साहू, हरिराम पटेल, मोहन साहू, भूमि, कालीचरण, मेशराम, रामकुमार देवांगन इत्यादि ने सुधार कार्य शीघ्र पूरा करने की मांग संबंधित विभाग के अधिकारियों से की है उन्होंने काम में तेजी लाकर मजबूती के साथ बनाने की मांग भी की है ताकि सालों साल और कोई दिक्कत ना हो।

सड़क पर खड़ी रहती है गाड़ियां

बेलाही पुल में धमतरी जिला की ओर सड़क पर कुछ लोग अपनी चार पहिया वाहन एवं बाइक खड़ी कर देते हैं इससे आने जाने वाले को बड़ी परेशानी होती हैं। सुबह से ही यहां पर गाड़ियों की लंबी लाइनें लग जाती है जिसके कारण आधी सड़कें यही गाड़ियां कब्जा कर लेते है अब आधे से भी कम सड़क पर लोगों का आना जाना होता है इससे भी दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। अभी तक इस दिशा में न ही धमतरी जिला के किसी विभाग ने कार्यवाही की है और ना ही रायपुर जिला ने सुध लिया है। अलबत्ता राहगीर एक दूसरे से कहकर शिकायत जरूर कर लेते है। हालांकि प्रशासनिक अधिकारी भी आने जाने के दौरान यह दृश्य देखते हैं लेकिन किसी ने इन गाड़ियों को व्यवस्थित करने की हिम्मत नहीं दिखाई है। यही स्थिति रही तो किसी दिन कोई बड़ी दुर्घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता।

पुल बनने के बाद पहली बार हो रहे हैं सुधार

बेलाही पुल बनने के बाद पहली बार सुधार का काम शुरू हुआ है। लगभग 2007-8 में पुल बनकर तैयार हुआ है उसके बाद लोगों को आने जाने में सोहलिया ते हुई है। इन 13 – 14 सालों में उनके सुधार की नौबत आ गई। अत्यंत व्यस्त फुल होने के कारण सुधार कार्य शीघ्र पूरा करने की मांग यहां की जनता जिम्मेदार अधिकारी से लेकर प्रदेश के पीडब्ल्यूडी विभाग के मंत्री से की है।