अंचल के गांव में आज से राज्य स्तरीय रामायण सम्मेलन।

राजिम :- शहर से लगे हुए अनेक गांव में राज्य स्तरीय रामायण की तैयारियां बड़े जोर शोर से चल रही है जिसके अंतर्गत चौबेबांधा, बेलटुकरी, बासीन, हसदा नंबर दो में 1 अप्रैल से राज्य स्तरीय रामायण सम्मेलन का शुभारंभ होगा प्रथम दिन कुछ एक मंडली या प्रस्तुति प्रदान करेगी उसके बाद 2, 3, 4 अप्रैल से प्रदेश के ख्याति प्राप्त मानस मंडली या अपनी प्रस्तुति देंगे। श्री राम दरबार मानस मंडली के अध्यक्ष संतोष कुमार सोनकर ने बताया कि चार दिवसीय इस सम्मेलन में प्रदेश के लगभग 33 जिलों में से अधिकांश ख्याति प्राप्त मानस मंडली अपनी प्रस्तुति प्रदान करेगी इसके लिए प्रत्येक दिन कम से कम 8 मिनट लिया रामायण के विभिन्न प्रसंगों पर चर्चा करेंगे साथ ही भजन भी प्रस्तुत किया जाएगा। हर साल की तरह यहां भंडारे की व्यवस्था रखी गई है जिसमें उपस्थित श्रद्धालु भोजन प्राप्त करेंगे। 1 अप्रैल को कार्यक्रम का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ होगा। कुंवारी कन्याओं के द्वारा कलश यात्रा निकाली जाएगी जो माता शीतला दरबार से होते हुए वापस आयोजन स्थल पर पहुंचेंगे उसके पश्चात गांव के सरपंच दुलीचंद आंड़े, उपसरपंच धनेंद्र साहू तथा वार्ड के पंचों के द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। इसी तरह से बेलटुकरी के सावंत साहू ने बताया कि पहले दिन से ही ख्याति प्राप्त मानस मंडली अपनी प्रस्तुति प्रदान करेगी। राज्य स्तरीय रामायण सुनने के लिए ग्राम के माता बहने भाई सभी लोग काम धाम छोड़कर तीन-चार दिनों तक लगातार राम कथा का श्रवण पान करेंगे। रामायण सुनने के लिए मेहमान भी गांव में पहुंच रहे हैं। बासीन के पुरुषोत्तम निषाद ने बताया कि हमारे यहां प्रतिवर्ष रामायण प्रतियोगिता का आयोजन होता है 1अप्रैल को मात्र शुभारंभ होगा। 2 से 4 तारीख तक लगातार मानस मंडली प्रस्तुति प्रदान करेंगे इसमें प्रथम जूती एवं तृतीय स्थान प्राप्त मानस मंडली को पुरस्कृत किया जाएगा। यहां भव्य पंडाल लगाए जा रहे हैं ताकि बैठने की अच्छी व्यवस्था हो और श्रद्धालु गण राम रस का पान करें। हसदा नंबर दो के कुलदीप सेन ने बताया कि आयोजन में पूरे ग्रामवासी सहयोग कर रहे हैं लोग स्वत: होकर आयोजन में तन मन धन के साथ सहयोग कर रहे हैं बैठने की अच्छी व्यवस्था के लिए तैयारियां किया गया है उन्होंने बताया कि प्रत्येक मानस मंडली को सम्मान बिठाने के लिए संचालक की व्यवस्था की गई है उद्घोषक मंच से उनको मंच पर मंचासीन किया जाएगा तथा प्रत्येक मानस मंडली को संतवाना राशि भी प्रदान किया जाएगा। इसी तरह से कपसीडीह के वीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि यहां 1 अप्रैल से रामायण कार्यक्रम प्रारंभ हो जाएगा प्रथम दिन तीन मंडलिया प्रस्तुति प्रदान करेगी उसके बाद प्रतिदिन 8 की संख्या में मंडलिया अपनी प्रस्तुति देंगे।