नीतीश भारती ने सैंड आर्ट के माध्यम से दर्शकों को रोमांचित किया।

राजिम:- राजिम माघी पुन्नी मेला के समापन अवसर पर मुख्यमंच पर नीतीश भारती ने सैंड आर्ट का प्रदर्शन किया। जिसमें उन्हेंने गज ग्राहा युद्ध से लेकर उनके उद्धार पश्चात राजा रत्नाकर के द्वारा किए जा रहे यज्ञ में आसुरी शक्तियों के नाश के लिए विष्णु जी का आह्वान किया जाता है।

उनके आवाज कान में पड़ते ही जिस अवस्था में थे, श्री हरि प्रगट हो गए और राजा को यहीं रहने का वरदान दिया। इस रेत कला के माध्यम से कांकेर के राजा से लेकर राजीम तेलिन भक्तिन माता के इतिहास को बताया। इस सैंड आर्ट को देख दर्शक काफी रोमांचित हुए। इसका सीधा प्रसारण भी हुआ। इस कलाकृति से प्रसन्न होकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंच पर ही सम्मानित किया।