धमतरी – मुजगहन के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरण किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर महापौर रामु रोहरा रहे,अध्यक्षता शाला विकास समिति के अध्यक्ष ओमेश यादव ने की।महापौर रामु रोहरा ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह योजना ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने का एक सशक्त कदम है। उन्होंने कहा कि साइकिल मिलने से छात्राओं को विद्यालय आने-जाने में सुविधा होगी और वे अपनी पढ़ाई में अधिक ध्यान दे सकेंगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ओमेश यादव ने कहा कि शिक्षा ही जीवन में प्रगति का आधार है। राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही सरस्वती साइकिल योजना जैसी योजनाएं बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनने की दिशा में प्रेरित करती हैं। उन्होंने कहा कि ग्राम मुजगहन की बेटियाँ शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर प्रगति करेंगी और समाज का नाम रोशन करेंगी।इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष विनय जैन , महामंत्री अनिल तिवारी , जिला पंचायत सदस्य धनेश्वरी साहू, सरपंच होमेश्वर साहू , जनपद सदस्य कीर्तन मिनपाल , प्रथम रोहरा , जतिन साहू , लोकेश टंडन , आयुष दिवान , उमेश साहू , भूमेश साहू , ईश्वर सेन , प्रधानपाठक नवीन साहू , शिक्षकगण, जनप्रतिनिधि, पालकगण एवं ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक राजकुमार द्वारा किया गया।
ग्राम मुजगहन में सरस्वती साइकिल योजना के तहत साइकिल वितरण समारोह सम्पन्न ।
